सभी पैरामीटर्स से संतृप्त किए जायें राजकीय विद्यालय: डीएम – कार्यों की निगरानी के लिए गठित की जाये त्रिस्तरीय समिति – गुणवत्तापूर्ण व चरणबद्ध तरीके से कराये जायें विद्यालयों के कार्य

फतेहपुर। माध्यमिक विद्यालयों के प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रस्तावित/निर्माणाधीन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय तथा कनवर्जेंस से विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणधीन संचालित राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण एवं जीणोद्धार का कार्य व मूलभूत सुविधाओं के सभी पैरामीटर्स स्वच्छ पाइप पेयजल सुविधा, बालक, बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, ओपन जिम, मल्टीपरपज हाल, साइकिल स्टैंड, पुस्तकालय कक्ष, सोलर प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट क्लास, दिव्यांग शौचालय, ग्रुप हेंडवासिंग यूनिट, प्रधानाचार्य कक्ष एवं स्टाफ रूम, सतत नल जलापूर्ति के साथ रसोईघर से संतृप्त किया जाना है। इसके लिए मदवार कार्यों की गणना करते हुए कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों की निगरानी बनाए रखने के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जाये। जिसमें जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, विद्यालय स्तरीय समिति में शासन के निर्देशानुसार सदस्यों को शामिल किया जाये। जिला व तहसील स्तर पर विद्यालयवार निर्माण कार्यों की निरन्तर प्रगति/जानकारी साझा करने एवं मार्गदर्शन हेतु एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाये। जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय समिति द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के कार्य गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से कराए जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप शाही, डायट प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, तहसीलदार सदर, खागा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.