हल्की बरसात में ही शहर की कई सड़के बनी तालाब – नगर पालिका का नाला निर्माण व सफाई के दावों की खुली पोल

फ़तेहपुर। मानसून के बाद जहां लोगों को गर्मी से भले ही राहत मिल गयी है लेकिन पानी के निकास की सही व्यवास्था न होने लोगो के सामने जलभराव की एक और समस्या आ खड़ी हो गयी है। पहली ही बरसात में नगर पालिका की नाला सफाई का दावा व नाला निर्माण के दावों की हवा निकल गयी। हल्की सी बरसात में ही शहर की कई सड़के जलमग्न होने से मोहल्ले टापू जैसी बने हुए नज़र आने लगे।
बुधवार को मानसून सत्र की पहली बरसात हुई, हल्की सी बारिश में ही नालियों से बहने वाला पानी सड़को पर दिखाई देन लगा। इसी के साथ नगर पालिका परिषद की नाला सफाई व्यवाथा व नये नाला निर्माण का दावा हवा हवाई साबित होने लगा। बारिश की वजह से रस्तोगी गंज कटरा अब्दुल गनी आदि मोहल्लों का पानी सदाशिव सिनेमा जाने वाली रोड पर, इसी तरह जीटी रोड स्थित लक्ष्मी टाकीज के समीप, आर्य समाज आदि रोडो पर जलजमाव होने की वजह से सड़के पानी से लबालब भर गई। जिससे आम जनजीवन ठप हो गया। सड़को से गुजरने की कोशिश में दो पहिया वाहनों के इंजन बन्द होने की दशा में धक्के लगाने पड़े। वही पैदल निकलने वालो को घुटने भर नाले व गंदगी युक्त पानी के बीच से होकर जाने को मजबूर होना पड़ा। मोहल्लों की गलियों का हाल तो और भी बुरा था। बरसात का पानी भरने की वजह से लोगो को अपने गंतव्यों तक जाने के लिये गंदे पानी बीच से जाने या फिर पानी निकलने तक सड़को पर ही इंतेज़ार करना पड़ा। इसी तरह घरों में रहने वाले लोगो को अपने ज़रूरी कार्याे को जलभराव खत्म होने तक टालना पड़ा। वहीं जलभराव की वजह से लोगो मे नगर पालिका के लचर रवैय्ये के प्रति गुस्सा भी देखने को मिला। लोगों का कहना रहा कि लंबे समय से नाला सफाई व नये नाला निर्माण का पालिका की ओर से दावा किया जा रहा था। पहली ही बरसात मे जलनिकासी के सारे दावे हवा हवाई साबित हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.