नगर आयुक्त ने बकरीद पर्व पर की जा रही व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

नगर निगम, वाराणसी द्वारा कल होने वाले बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने पर की जा रही व्यवस्थाओं की कार्यवाही की प्रगति देखने नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने आज अपने मातहत अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कुर्बानी के पश्चात निकलने वाले लीदा पचौनी आदि अपशिष्ट का सम्यक रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य निरीक्षक अपने क्षेत्रों में निरन्तर चक्रमण करते रहेगें तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कुर्बानी के पश्चात निकलने वाले लीदा पचौनी आदिअपशिष्ट के संग्रहण हेतु स्थल चिन्हित कर आवश्यकतानुसार समुचित मात्रा में कूड़ेदान रखवाया जाय, जिससे किसी भी व्यक्ति के द्वारा खुले में अपशिष्ट को न फेका जाय। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जोन के क्षेत्रान्तर्गत धर्मगुरूओ, सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुये यह सुनिश्चित करायें कि समस्त व्यक्तियों के द्वारा निकलने वाले अपशिष्टों को निर्धारित कूड़ेदान में ही डाला जाय, कहीं इधर-उधर में न फेका जाय। उक्त के अतिरिक्त यह भी संदेश दिया जाय कि अपशिष्टों को सीवर में न बहाया जाय। निरीक्षण में नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपशिष्ट संग्रहण हेतु लगाये गये समस्त कूड़ेदान जो सड़क के किनारे रखे गये हैं, उन्हे समुचित रूप से इस प्रकार से व्यू कटर लगाकर ढका जाय जिससे मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध न हो एवं किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न संग्रहण केन्द्रों पर अपशिष्ट रखने हेतु लगाये गये वाहनों का चक्रमण बढ़ाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि नगर में निकलने वालें अपशिष्टों को जल्द से जल्द एवं नियमित रूप से अपशिष्ट का संग्रहण करते हुये निस्तारण हेतु निर्धारित स्थल पर पहुॅचाया जाय। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण के द्वारा बकरीद पर्व के दौरान सत्त रूप से नगरीय क्षेत्र का भ्रमण करते हुये यह भी सुनिश्चित किया जाय कि नगर में कहीं पर भी कुर्बानी से निकला अपशिष्ट खुले में न फेका जाय तथा निकलने वाले अपशिष्ट समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु निर्धारित स्थल पर भेज दिया जाय। भ्रमण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम, जोनल अधिकारी आदमपुर श्री राजेश अग्रवाल, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रतिनिधिगण एवं समस्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.