Happy Janmashtami : अपनों को भेजें ये BEST शुभकामना संदेश और तस्वीरें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार अद्भुत संयोग है। आज से 5245 साल पहले भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उस वक्त उनकी कुंडली में जो ग्रहदशाएं थीं, उनमें से इस बार पांच हू-ब-हू हैं। जन्माष्टमी के साथ रोहिणी नक्षत्र का योग 2 सितंबर को मिल रहा है। हालांकि मथुरा में 3 सितंबर यानी सोमवार को ही जन्माष्टमी होगी।

जन्माष्टमी मुहूर्त की बात करें तो अष्टमी दो सितंबर को रात्रि 8.47 से प्रारमभ होकर 3 सितंबर को शाम 5.20 तक। रोहिणी नक्षत्र- दो सितंबर को 8.48 बजे से प्रारम्भ होकर 3 सितंबर को  रात्रि 8.04 तक। निशीथ काल- दो सितंबर को रात्रि 11.57 से 12.48 तक। ज्योतिषियों के अनुसार दो सितंबर को अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र का रात्रिकालीन मिलन हो रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि बारह बजे माना गया है। इसलिए, दो सितंबर को जन्ममाष्टमी करना श्रेष्ठ है।

जन्माष्टमी के मौके पर लोग भगवान कृष्ण का जन्‍मोत्सव मनाते हैं। लोग मिठाई बांटते हैं और एक -दूसरे को जन्माष्टमी की बधाइंया व शुभकामनाएं देते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट शुभकामना संदेश के फोटो आपको दे रहे हैं जिन्हें अपने प्रियजनों को शेयर कर सकते हैं। इन शुभकामना और भगवान कृष्ण की मनमोहक तस्वीरों को आप वॉट्स एप स्टैटस बना सकते हैं या फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं-

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं-

Leave A Reply

Your email address will not be published.