चंद्रशेखर आजाद के लिए मांगी जेड श्रेणी सुरक्षा – देवबंद में हुए हमले से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। सहारनपुर जनपद के देवबंद में पार्टी कार्य से पहुंचे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल से राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 28 जून को पार्टी कार्य से देवबंद गये थे। तभी अचानक कार सवार असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। फायरिंग से गाड़ी मंे बैठे सभी लोग भयभीत हो गये। एक गोली कार के शीशे में लगी। जिससे शीशा टूट गया कुछ गोलियां गाड़ी में भी लगीं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर इस तरह का जानलेवा हमला होने से एक बात तय हो गई है कि उनको जान का खतरा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से नेताओं में खलबखली मची है। मांग किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, भीम आर्मी के संयोजक शिवकुमार, शिवबरन रावत, सत्येंद्र कुमार, अमन आजाद, अनिल पासवान, विजय कुमार, ओम प्रकाश, दीपक कुमार, अर्जुन कुमार, अभिषेक वर्मा, बब्लू कुमार, रोहित कुमार, आनंद कुमार, वंदना देवी, रामभव, मिथलेश कुमारी, अर्नव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.