वन प्लांटेशन को पेड़ों को काटकर बनाया जा रहा खेत

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल

 

मिर्ज़ापुर। बन रेंज चुनार व सुकृत के ग्राम पंचायत सक्तेशगढ़ के राधा कृष्ण मंदिर के पास 38 हेक्टेयर में प्लांटेशन का कार्य वर्ष 2013 में कराया गया था। राधा मंदिर के पास छलता के पास प्लांटेशन के कार्य में वन विभाग की टीम ने पेड़ पौधे लगवाए और हरा भरा रखने के लिए बराबर पेड़ पौधों की देखरेख की गई। जंगल को हरा भरा रखने के लिए वन विभाग की टीम ने 60 हजार पौधे लगाए लेकिन 3 दिन के भीतर आज के समय में लगभग 8 बीघा के आसपास पेड़ पौधों को काटकर खेत बनाया जा रहा है। वन विभाग में सब कुछ जानते हुए चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे जंगल की हरियाली खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। वन दरोगा वाचर जंगल में हरे भरे पेड़ कट रहे हैं। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। जंगल सेमरी के पास सैकड़ों जंगल के पेड़ झाड़ी के नाम पर काट लिए गए और सागौन के पेड़ भी कट गए हैं। लकड़ियां काटने वालों के ऊपर कार्रवाई ना होने से इनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन वन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। राधा कृष्ण मन्दिर के पास के जंगलों में लगातार सागौन के हरे भरे पेड़ काटकर बाजारों में आए दिन ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे जंगल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है वन महोत्सव के नाम पर जंगल विभाग हर साल लाखों रुपये लगवा रहा है लेकिन लगवाने का क्या फायदा जो पेड़ों को काटकर जंगलों को विरान कर दिया जा रहा है और जंगली जानवर गांव की ओर रुख कर रहे हैं।

बोले अधिकारी
इस संबंध में जब वन रेंजर भवानीपुर सुकृत राकेश कुमार तथा चुनार बन क्षेत्राधिकारी एस पी ओझा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.