उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

नवीन मंडी में जलभराव का मामला व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठा

न्यूज़ वाणी इटावा। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन नवीन सभागार में आयोजित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में हुई चोरियों का फिर खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि महिलाओं से छेड़खानी करने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी को फोन पर या अनजान व्यक्ति को ना बताएं फिर भी कोई घटना हो जाती है उसके तुरंत सूचना पुलिस को दें। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने नवीन मंडी परिसर में मंडी प्रशासन की लापरवाही से हर जगह कीचड़ में जलभराव की भारी समस्या है जिससे पूरी मंडी परिसर में बदबू फैल रही है जिससे भारी बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है जिला प्रशासन इस पर ध्यान देकर के हल कराएं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.