पुलिस पर पति को जबरन उठाने का महिला ने मढ़ा आरोप – एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर। मुकदमे में वांक्षित सास की गिरफ्तारी के लिये पुलिस पर पति को जबरन उठाये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए निर्दाेष पति को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिये गुहार लगाई है।
शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के बेलदरईया निवासी दिव्या उर्फ आशी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूर्व में उसके द्वारा सास ससुर व पति के विरुद्ध दर्ज कराए मुकदमे में पति व ससुर ज़मानत पर है। विवेचक द्वारा आरोप पत्र पेश करने के बाद ससुरालीजन न्यायालय में पेश हो रहे थे और अपनी बेगुनाही के लिये साक्षी को न्यायालय में पेश करेंगे। बताया कि 30 जून को कोतवाली पुलिस ने उनके घर मे घुसकर जबरन उनके पति को पकड़ ले गयी। पीड़िता ने पुलिस पर पति को हिरासत में लिये जाने के बाद सास को हवाले न करने पर किसी अन्य मामले में जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही बाताया कि वह अपने पति व दो वर्षीय बच्ची के साथ अलग घर में रहती है। पति ही उसकी व बच्ची की देखभाल करते है। दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से बीमार है जिसका इलाज चल रहा है। पति की गिरफ्तारी के बाद बच्ची के इलाज कराने में वह असमर्थ है। पीड़िता ने एसपी से पति को निर्दाेष बताते हुए पुलिस हिरासत से रिहा कराने व न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.