वन महोत्सव पर छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली – स्कूली बच्चों ने प्रति घर प्रति पेड़ का दिया नारा – प्रति छात्र प्रति पौध लगाकर गोद लेने का दिलाया संकल्प
फतेहपुर। जिला गंगा समिति द्वारा वन महोत्सव पर लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज पनी के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर आम जनमानस को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जागरूकता रैली को नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रति घर प्रति पेड़ का उददेश्य तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर एक एक पौधा अवश्य रोपित करें। नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण को बचाने के लिये प्रति छात्र प्रति पौध लगाकर उसको गोद लेने का संकल्प दिलाया। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने घर व पडोसियों को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित करें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरन ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं पौधरोपण के लिये बच्चों को संकल्प पत्र भरवाने की बात कही। सुभाष सिंह वन दरोगा, राजेश कुमार साहू वन रक्षक, रामराज, राम किशोर गुप्ता, आशीष कुमार, रवि गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, शीबा खातून, अभिनव सिंह, अवधेश सिंह, बृजेश यादव आदि रहे।