फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के गैर जनपद स्थानांतरण होने व नये बीएसए के आगमन पर विदाई व सवागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानांतरित बीएसए को जहां विदाई दी वहीं नये बीएसए का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्राचार्य नजरूद्दीन ने की। डायट प्राचार्य ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। जिससे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर गुजरना पड़ता है। उन्होने स्थानांतरित बीएसए संजय कुशवाहा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उपहार भेंटकर विदाई दी। उधर नवागंतुक बीएसए पंकज यादव को भी बुके भेंटकर स्वागत किया गया। बीएसए ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में कार्य किया जायेगा। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्र ने किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, अदीप सिंह, अजय मिश्र, अरुण मिश्र, विजय त्रिपाठी, ललितेश त्रिवेदी, अंकित अग्रहरि, शशि भूषण त्रिपाठी, सीपी शुक्ल, हेमंत त्रिपाठी, भीमसेन, नाजिम, अखिलेश त्रिपाठी, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह दयाराम, मनोज प्रकाश, गौरव सिंह, दीपक आदि रहे।