चिकित्सकीय सेवा कर मिलती है आत्म संतुष्टि,डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का हुआ सम्मान

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

 

वाराणसी :  डॉक्टर्स डे पर काशी सेवा शोध समिति की ओर से काशी हास्पिटल में आयोजित समारोह में चिकित्सकों ने कहा कि रोगी की सेवा कर और उन्हें आरोग्य प्रदान कर आत्म संतुष्टि मिलती है।समारोह को संबोधित करते हुए डा टी पी सिंह ने कहा कि चिकित्सक का धर्म रोगी को ठीक करना होता है।रोगी के ठीक होने पर ही चिकित्सक को प्रसन्नता होती है। डॉ विवेक राय ने कहा कि डॉक्टर डे चिकित्सकों को अपने कर्तव्य और दायित्व बोध की ओर प्रेरित करता है।

इस दौरान चिकित्सकों का अभिनंदन कर केक भी काटा गया। समारोह के दौरान डा राहुल,डा हर्षिता, संतोष गौतम,अवनीश पाल, आशीष कुमार, प्रीति,पायल,सीमा,राम नरेश शर्मा,अवधेश आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.