खत्री युवा सभा के आयोजन…निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण में ११ लाभार्थियों को कृत्रिम पैर / हाथ प्रत्यारोपित कर स्वावलंबी बनाया गया 

 

 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी।  समाजसेवा एवं मानवसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुवे खत्री हितकारिणी युवा सभा द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति (जनकल्याण हॉस्पिटल; बिरदोपुर, महमूरगंज; वाराणसी) में दिनांक ०२ जुलाई २०२३ (रविवार) को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन हुआ जिसमे की कुल ११ लाभार्थियों का कृत्रिम पैर / हाथ प्रत्यारोपण किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि खत्री श्री गौतम टंडन जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, खत्री हितकारिणी सभा, वाराणसी) रहे एवं कार्यक्रम में मार्गदर्शन आदरणीय डॉ अश्विनी टंडन (अध्यक्ष खत्री हितकारिणी सभा) ने दिया।

इस स्वास्थ शिविर में युवा सभा के कर्मठ एम् कार्यकारिणी सदस्य खत्री प्रशांत कपूर, खत्री राहुल पुरी, खत्री प्रियंक मेहरोत्रा, खत्री विवेक कपूर, खत्री अरुण आहूजा, खत्री समीर भसीन, खत्री राहुल खनेजा, खत्री आशुतोष बेहेल, खत्री विनम्र कपूर, खत्री अमित कपूर, खत्री गौतम अरोड़ा, खत्री हिमांशु भोला, खत्री नमन कपूर, खत्री प्रवीण मेहरोत्रा, खत्री राज ग्रोवर, खत्री शिवम् सेठ, खत्री विक्रम बर्मन, खत्री अमित वासुदेवा एवं गणमान्य खत्री बंधुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सम्पादित किया।

इस स्वस्थ शिविर में खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी टंडन, महामंत्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष अमित धवन, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुनील मेहरोत्रा व समाज के विशिष्ठ खत्री बंधू भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.