फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व फर्जी आरसी बनवाकर वाहन का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को एक अवैध तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार 

 

व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व फर्जी RC बनवाकर वाहन का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना पछायगांव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 03/04.07.2023 की रात्रि को थाना पछायगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी कौरी कुआं के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी चैंकिग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही 01 मारूती अर्टिका कार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक द्वारा कार को लेकर भागने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये समय 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्ति की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस तथा कार की तलाशी लेने पर उसमें से 03 नम्बर प्लेट एवं 02 RC बरामद की गयी जिनके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो कार चालक द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी मेरे द्वारा दिल्ली से खरीदी गयी थी जिसकी किस्त समय से न भर पाने के कारण फाइनेन्स से बचने हेतु फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व फर्जी आरसी बनवाकर मेरे द्वारा उक्त गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पछायगांव पर मु0अ0सं0 32/23 धारा 420/467/468/471 भादवि व मु0अ0सं0 33/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजू पुत्र रामऔतार निवासी सकराया थाना फूफ जिला भिण्ड (म0प्र0)
पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 32/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना पछायगांव जनपद इटावा
02. मु0अ0सं0 33/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना पछायगांव जनपद इटावा
पुलिस टीम में उ0नि0 अनुभव चौधरी थानाध्यक्ष पछायगांव, उ0नि0 प्रेमचन्द्र, का0 मयंक शर्मा,का0 रमन कुमार, का0 अभिषेक कुमार, का0 सोनू चौधरी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.