जब-जब आसुरी शक्तियों का विशेष प्रभाव होता है,तब-तब ईश्वर का अवतार होता है -श्रीमद् भागवत कथा वाचक -श्री चंचल जी महाराज
रोहित सेठ
वाराणसी महानगर के शिवपुर, परमानन्दपुर के आल्हा – काल्हा पोखरे पर श्री पंचमुखी हनुमान जी एवं श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विगत 30 जून से 7 जुलाई 2023 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं भव्य भण्डारे का आयोजन मंदिर के महन्त श्री रामनिहोर गिरी जी महाराज के प्रमुख संयोजन में चल रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा वाचक श्री चंचल जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा के दौरान कहा कि जब -जब धरा पर आसुरी शक्तियों का विशेष प्रभाव होता है।तब-तब ईश्वर का किसी न किसी रूप में अवतार होता है।हम सबको भगवान् श्री कृष्ण जी की तरह अनेकों समस्याओं को झेलकर भी सदैव नेक कार्यों को करना चाहिए।
श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन में अतुल कुमार सिंह, शिवकुमार पटेल, उत्तर प्रदेश राजकीय कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय, रामजी पटेल,विमल सिंह,सुनील श्रीवास्तव,चंदन पटेल, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव – पेशकार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश चंद्र पाठक महाकाल, कवि इंद्रजीत निर्भीक सहित हजारों नर- नारियों ने कथा श्रवण किया।