कैंप के युवाओं को रोटी घर ने वितरित किया भोजन

फतेहपुर। नारी स्मिता फाउंडेशन के तत्वाधान में रोटी घर ने ओम घाट में चल रहे निःशुल्क पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के सैकड़ों युवाओं को भोजन कराया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि कर्नल विनोद के नेतृत्व में तीन जुलाई से पुलिस भर्ती एवं अन्य भर्तियों के लिए कैंप का आयोजन चल रहा है। जहां पर पूरे जनपद से सैकड़ों युवा प्रशिक्षण ले रहें है। उपरोक्त कैंप में निःशुल्क रूप से दौड़ आदि की तैयारी के साथ साथ पढ़ाई भी कराई जाती है। ऐसे बच्चों के लिए रोटी घर भोजन उपलब्ध करा रहा है। भोजन वितरण में तहरी वितरित की गई।
बताते चलें कि रोटी घर जनपद में किसी भी समस्या या आपदा के अलावा प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को भोजन वितरण करता है। विगत सात सालों से रोटी घर कैंटीन, निःशुल्क प्रशिक्षण सिलाई केंद्र, निःशुक्ल क्लास, वस्त्र घर समेत पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम कराता चला आ रहा है। जनपद में जब आर्मी भर्ती हुई थी उस समय भी केवल रोटी घर युवाओं को भोजन कराने हेतु निकल कर सामने आया था। स्मिता सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य कोई भूखा न रहे। पोषण के अलावा शिक्षण और प्रशिक्षण है। इस अवसर पर नीरजा चौहान विवेक मिश्र, प्रशांत पाटिल, कुलदीप तिवारी, आशीष अवस्थी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.