गंगा आरती में भक्तों ने किया दीपदान

फतेहपुर। जिला गंगा समिति, नमामि गंगे व गंगा बचाओ सेवा समिति ने गुरू पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया। गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री एवं भाजपा के जिला प्रभारी राम किशोर साहू, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, सीओ सिटी वीर सिंह एवं डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, भिटौरा बीडीओ प्रदीप यादव ने गंगा आरती कर दीपदान किया।
भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये लगातार काम कर रही है। इसके साथ सभी गंगा भक्तों को चाहिये कि वह गंगा घाटों में साफ सफाई बनाये रखें। एसडीएम सदर अवधेश निगम ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तब्य है। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा घाटों को सुंदर बनाया जा रहा है। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा गुरू पूर्णिमा पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार पूजन सामग्री एवं कूड़ा न डालें और गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। गंगा बचाओ सेवा समिति ने सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, गायत्री परिवार के डा. आरपी दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी, राम प्रताप सिंह गौतम, सुनीता गुप्ता, अर्चना सिंह, रचना, मधु सिंह, उपासना सिंह, शशि चौरसिया, अजय मोदनवाल, वीरेंद्र साहू, सुरेंद्र पाठक, पवन दुबे, मनोज सोनी आदि रहे। आचार्य रामचन्द्र ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.