फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकास खंड मलवां के ग्राम गोपालपुर (अढ़ेना) में 16 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिये 12-12 हजार के चेक वितरित किये। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि गांव की नालियों को पाटे न तथा अपने घर के सामने साफ सफाई स्वंय करें एवं शौचालय निर्माण अवश्य करायें। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण महज एक जरूरत ही नही बल्कि आपके जिदंगी का सवाल है शौचालय के इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां नही होती है सरकार ने इसे इज्जत घर नाम दिया है क्योकि यह आपके परिवार व आपके प्रतिष्ठा से जुड़ा है इसलिये हम और आप यह सुनिश्चित करे कि हम अपनी बहू बेटियों को खुले में शौच के लिये न जाने दें और स्वच्छ शौचालय का निर्माण करायेंगे जिसके प्रयोग से डेगू, चिकनगुनियां, डायरिया जैसी खतरनाक बीामरियां नही होगी। शौचालय का प्रयोग सभी के लिये अत्यन्त आवश्यक है खासकर महिलाओं के लिये क्योकि गर्भावस्था, मासिक धर्म के दौरान उनको ज्यादा बार शौंच जाने की आवश्यकता होती है । उन्होने ग्रामवासियों से अपील की कि आपसी विवाद एवं घरेलू झगड़ों को आपसी संमजस्य से निपटायें। इसके बाद उन्होने गोपालपुर(अढ़ेना) के प्राथमिक विद्यालय और आॅगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिती संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक को घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिये प्रेरित करने को कहा तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने को कहा। आॅगनबाड़ी केन्द्र में वजन मशीन न होने पर आॅगनबाड़ी कार्यकत्री को कड़ी फटाकार लगायी व ग्राम प्रधान को आॅगनबाड़ी की टपक रही छत को तत्काल बनाने के निर्देश दिये एवं केन्द्र के बच्चों को चाकलेट वितरित किया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चूड़ामनखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों से विज्ञान की परिभाषा पूॅछी तथा उनको रटने के बजाय समझकर पढ़ने एवं विज्ञान को अपने आस-पास के परिवेश से जोड़कर देखने को कहा। प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिती बढाने एवं बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाने को कहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मलवां, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।