जूनेटिक रोग की जानकारी देकर किया जागरूक

फतेहपुर। विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनेटिक रोग रैबीज, लेप्टोस्पायारोसिस, प्लेग, ग्लैंडर्स रोग, स्क्रब टाइफस, जीका सहित विभिन्न रोग पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार ने की। जिसमें उन्होने जूनेटिक रोगों से होने वाली मनुष्यों एवं पशुओं की हानि सहित उसके बचाव, उपचार एवं प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि पालतू जानवरों का नियमित टीकाकरण कराने, जानवरों के प्रोडक्ट जैसे दूध, अंडा एवं मांस को अच्छी तरह उबाल व पका कर सेवन करने पर किसी हद तक इनसे होने वाले रोगों से बचा जा सकता है। महिलाएं, बच्चों एवं कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। जानवरों के शवों को आबादी से दूर स्थापित करने की भी सलाह दी गई। जनपद में विगत चार वर्षों में जूनेटिक रोगों से प्रभावित ब्लाकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया। गोष्ठी में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इश्तियाक अहमद ने रैबीज रोग के प्रबंधन एवं वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तार से बताया। डा. अब्दुल्लाह ने जूनेटिक रोगों की इपिडिमियोलाजी व उसके सर्विलांस के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर स्टाफ नर्स व विभिन्न हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सीएचओ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.