हरदोई। न्यूज वाणी केरल में आई बाढ़ से उत्पन्न भयावह स्थिति को ज्ट पर देख कर बच्चों का दिल भर आया और उन्होंने अपनी खर्चे के लिए मिले पैसों में से बचत के रूप में की गई कटौती को गुल्लक में रख रखा था जिसे तोड़कर छोटी छोटी रकम अपनी टीचर को सौंपकर एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया यह कार्य मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने किया बच्चों ने जब अपने घरों में केरल में आई बाढ़ की भयावह स्थिति देखी तो उनके मन में आया कि ऐसी संकट की घड़ी में हुए भी कुछ सहयोग करें इस बात को उन्होंने अपने स्कूल की टीचर मनसा बात पर हुआ बीना गुप्ता से शेयर की तथा अपनी गुल्लक में रखी बचत की छोटी-छोटी धनराशि सौंपी ।। बच्चों की प्रेरणा से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपना कुछ आर्थिक अंशदान का सहयोग किया। इकट्ठी हुई 5187 रुपए की धनराशि का चेक गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रा प्रीति वर्मा अंशु यादव हिमांशु यादव सहित शिक्षकांसाठी रुपाली गुप्ता ने जिलाधिकारी पुलकित खरे आनंद कुमार को जिलाधिकारी कार्यालय के इस प्रयास की सराहना की इस मौके उप प्रबंधक मुकेश सिंह व प्रबंधक अखिलेश सिंह पर मौजूद रहे।