स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का सत्ताइसवां दिन, महिला वर्ग के सभी वरीय खिलाडी अन्तिम चार में
रोहित सेठ
वाराणसी, 7 जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले छब्बीस दिनों से चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये महिला वर्ग के *क्वार्टर फाइनल मैचों में जिले की नम्बर एक खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल, जिले की दूसरे नम्बर की खिलाड़ी अंजली केशरी , जिले की तीसरी रैंकिंग की खिलाड़ी कामना गुप्ता, और चतुर्थ नामांकित रितम्भरा ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
आज खेले गए महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे = जिले की रैंकिंग की नम्बर एक खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल ने गैर नामांकित खिलाडी रिषिता केशरी को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में 25=11, 15=19 और 25=7 से , द्वितीय नामांकित खिलाड़ी अंजलि केशरी ने पांचवी रैंकिंग की खिलाड़ी हरियाली सिंह को दो सेटों में 21=17,25=7 से,
जिले की तीसरी रैंकिंग खिलाड़ी कामना गुप्ता ने छठीं रैंकिंग की खिलाड़ी दीपाली यादव को सीधे सेटों में 25=06, 25=11 से और चतुर्थ नामांकित रितम्भरा ने उभरती हुई गैर नामांकित जूनियर खिलाडी सौम्या यादव को सीधे सेटों में 25=05, 25=02 से हराकर सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश कर लिया ।
आयोजन समिति के अनुसार *मिश्रित युगल का फाइनल मैच 8 जुलाई को सायं 6 बजे ईंगलिसियालाइन में और महिला एवम पुरुष वर्ग का एकल और युगल स्पर्धा का चारों र्फाइनल मैच *9 जुलाई पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे के बीच *सिंह निकेतन मलदहिया में खेला जायेगा , मैच समाप्ति के तुरंत बाद में अपरान्ह लगभग 3=30 बजे प्रतियोगिता के सभी स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह संपन्न होगा ।
आज के मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक रवि आर्या के नेतृत्व में निर्णायक, श्रीप्रसाद सोनी , गौरव गुप्त, कृष्ण दयाल यादव, झुनझुन गुप्ता और कलिमुर्हमान ने किया ।