सैफई पुलिस द्वारा एक हत्यारोपी को मात्र 24 घण्टे में किया गया गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा एक हत्यारोपी को मात्र 24 घण्टे में किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से आलाकत्ल बेल्चा लोहे का किया गया बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
वादी अंकित कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम हरदोई थाना सैफई जनपद इटावा द्वारा थाना सैफई पर सूचना दी गयी कि दिनांक 04.06.2023 को उसके पिता साहब सिंह पुत्र राजाराम का धर्मेन्द्र पुत्र रामदुलारे, रवि पुत्र फागुनदास, राजेश उर्फ मास्टर पुत्र बालादीन, कैलाश पुत्र फागुनदास व शिशुपाल से कुछ जमीनी विवाद हो गया था । जिसकी रंजिश में उक्त लोगों द्वारा दिनांक 05/06.07.2023 की रात्रि को उसके पिता की हत्या कर दी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0सं0 145/2023 धारा 302 भादवि बनाम 05 नामजद के पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा थाना सैफई से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
जनपद के थाना सैफई क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदोई में हुई हत्या की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 06/07.06.2023 की रात्रि को थाना सैफई पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना सैफई पुलिस द्वारा एक हत्यारोपी को थाना क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस वे से कर्री की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि उसकी पत्नी के संबंध मृतक साहब सिंह से थे जिस कारण आवेश में आकर उसने साहब सिंह की हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. धर्मेन्द्र पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम हरदोई थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम निरीक्षक मो0 कामिल प्रभारी थाना सैफई जनपद इटावा, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल पुष्पेद्र, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल हिमांशु ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.