न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। हापुड़ प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंखधर का कार्यकाल पूरा होने पर ज़िला मुरादाबाद प्रधान डाकघर ट्रान्सफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि 4 साल के कार्यकाल के दौरान पोस्टल हीरो एवं डाक सेवा एवाड आदि भी प्राप्त करने वाले प्रधान डाकघर हापुड़ पोस्ट मास्टर द्वारा विभागीय एक अलग पहचान आम जनमानस में बनाकर डाक विभाग की आकर्षक बचत योजनाओं बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता अथवा महिलाओं के महिला सम्मान पत्र आदि सभी प्रकार की योजनाओं एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधुनिक सुविधाएं और डाक विभाग के बीमा आदि केंद्र सरकार की योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार और जनता को अधिक से अधिक लाभ देकर एक समर्पण निष्ठा त्याग और मेहनत से अपने जहां विभागीय अधिकारियों में भी छवि बनाई वही हापुड़ के प्रत्येक नागरिक एवं प्रशासन आदि सभी के दिल में एक अलग पहचान भी बनाई एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, प्रदूषण, जल संचय, पर्यावरण ,ट्रैफिक रूल्स ,मतदाता जागरूकता आदि विभिन्न जन जागरूकता अभियानों में निरंतर सक्रिय भूमिका अदा करते हुए भी लगातार समाज सेवा में एक अग्रणी भूमिका अदा कर पुलिस प्रशासन एवं जनता में भी अपने सरल एवं उच्च स्तरीय व्यक्तित्व की मिसाल पैदा की है,जहां एक और कोरोना काल के कठिन दौर में लॉकडाउन में अपने कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक कर्म युद्धा की भांति कार्य किया। सांसद एवं पुलिस प्रशासन आदि के सरकारी बड़े कार्यक्रमों में भी समय-समय पर कुशल निपुण संचालक के रूप में सहयोग प्रदान करने के साथ अपनी सुरीली जादुई आवाज के धनी बेहतरीन गायक अरूण द्वारा लगातार सहयोगात्मक भूमिका भी सदैव अदा की। जहां चाहे पुलिस विभाग 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह परेड हो अथवा अन्य राजकीय कोई बड़ा कार्यक्रम हो। सुरीली आवाज के धनी योग्य कुशल संचालक पोस्टमास्टर हापुड़ के द्वारा अनेकों जनहितकारी कल्याणकारी मोटिवेशनल स्पीच से समाज में एक नई दिशा भी प्रदान की। सभी अधिकारियों कर्मचारियों और आम जनमानस के साथ अपने कर्मचारियों में भी एक कुशल व्यवहार और सरल व्यक्तित्व की अमिट छाप के लिए मशहूर हुए। इसीलिए पोस्ट मास्टर शंखधर जिस जिस जिले में तैनात रहे हैं वहां के प्रशासन के द्वारा उनको डिस्टिक आईकॉन (ब्रांड एंबेसडर) पद से भी हमेशा नवाजा गया। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार शंखधर द्वारा केंद्र सरकार एवं डाक विभाग की ओर से भी पूरे देश के सभी राज्यों में अपनी आवाज का जादू बिखेर कर उत्तर प्रदेश एवं विभाग के साथ जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में डाक विभाग को प्रधान डाकघर हापुड़ को एक नई कायापलट एवं विशिष्ट पहचान देते हुए किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए अरुण मोहन शंखधर पोस्ट मास्टर अब अपनी नई तैनाती जनपद मुरादाबाद प्रधान डाकघर में विभागीय सेवा देंगे। हापुड़ जनपद में अपने काम और स्वभाव के कारण एक अलग ही पहचान बनाने वाले पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंखधर को जनउपयोगी बेहतरीन सफल और सुखद बीते हुए कार्यकाल के लिए सभी डाकघर कर्मियों एवं सम्मानित ग्राहकों के साथ आम जनमानस सभी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की गई हैं।