फतेहपुर। न्यूज वाणी भोजपुरी फिल्म ‘‘रानी हम हो गईली तोहार’’ शुक्रवार को शहर के सिनेमा हाल सदाशिव पैलेस मे रिलीज की गयी इस दौरान जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भूमि डेवलपर्स के एमडी जयंत श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया जिसके बाद दर्शकों ने भोजपुरी फिल्म का टिकट खरीदकर देखा। वहीं निर्माता ने कहा कि भोजपुरी फिल्म ने यूपी का नाम रोशन देश के अन्य राज्यों मे कर रही है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता राजाराम कनोजिया ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक प्रकाश आनंद हैं और पूरी शूटिंग देवरिया, सलेमपुर, मझौली राज, मझगांव व गोरखपुर सहित कई दार्शनिक एवं चर्चित स्थानों मे शूटिंग की गयी है। श्री कनोजिया ने बताया कि फिल्म मे मुख्य भूमिका गौरव झा, नेहा श्रीवास्तव, सुनील कुमार, बालेश्वर, राम मिश्रा, नागेन्द्र, सामा, एलिश रावत, धर्मेन्द्र सिंह, सुमन प्रजापति, प्रिया शर्मा, टीएन त्रिपाठी व संजय वर्मा ने निभाई है। संगीत साहिल खाॅन का है। उन्होनें बताया कि 3 अगस्त को यह फिल्म बिहार राज्य मे एक साथ 42 सिनेमा घरों मे रिलीज हुयी थी। इस दौरान उन्होनें जनपद के मूल निवासी फिल्म निर्देशक सत्यार्थ सिन्हा को अपना गुरू बताया। बताते चले कि 3 अगस्त को फिल्म ‘‘रानी हम हो गईली तोहार’’ बिहार राज्य मे रिलीज हुयी थी लेकिन यह फिल्म बारिश की बाढ़ की भेंट चढ़ गयी जिससे फिल्म पूरी तरह से फ्लाप साबित हुयी थी जिसके बाद शुक्रवार को यूपी के जनपद फतेहपुर के सदाशिव पैलेस मे ही फिल्म रिलीज हुयी लेकिन दर्शकों मे उत्साह फिल्म को लेकर जरा भी नही दिखा और पहले शो मे मात्र बालकनी के 13 व स्पेशल के 14 ही टिकट बिक सके। पूरा सिनेमा हाल खाली पड़ा रहा। जिससे साफतौर पर यह देखा गया कि जिस तरह बिहार मे बारिश की भेंट फिल्म चढ़ गयी उसी तरह जनपद के सिनेमा घर मे भी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों मे उत्साह नही है।