पटेलनगर में चला मेगा डिस्कनेक्शन व कॉम्बिंग अभियान – बकाये बिल का समय-समय पर करते रहें भुगतान: एमएम सिद्दीकी
फतेहपुर। शनिवार को विद्युत उपखंड प्रथम के अंतर्गत पटेलनगर चैराहे पर मेगा डिस्कनेक्शन एवं कॉम्बिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 38 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन काटे गए। जिसके उपरांत 16 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया। कुल 6.5 लाख रुपये विद्युत बिल जमा हुआ। मौके पर दस उपभोक्ताओं के खराब मीटर को बदलकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। चार उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्या का समाधान किया गया।
मेगा डिस्कनेक्शन एवं कॉम्बिंग के दौरान उपखंड अधिकारी एमएम सिद्दीकी, अवर अभियंता आबूनगर पंकज कुशवाहा, अवर अभियंता मुराइंटोला गुलाब प्रजापति, अवर अभियंता कल्लू राम, जेएमटी राहुल तिवारी, कोतवाली से महिला कांस्टेबल कंचन, कांस्टेबल अनूप सिंह एवं तीनों उपकेंद्रों से समस्त लाइन स्टाफ उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी एमएम सिद्दीकी ने सम्मानित उपभोक्ताओं का आहवान किया कि अपने बकाये बिल का भुगतान अतिशीघ्र और समय-समय पर करते रहे। उपखंड कार्यालय में बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान तेज गति से किया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता को बिल से संबंधित कोई समस्या हो तो प्रार्थना पत्र एवं समस्त दस्तावेजों के साथ उपखंड कार्यालय में संपर्क करें। समस्या का समाधान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा।