रोहित सेठ
वाराणसी: डॉ गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि 1947 में कुछ लोग अखंड भारत में हिंदुओं के साथ रहने के लिए इंकार करते हुए धर्म के आधार पर भारत के दो टुकड़े कर दिए और पाकिस्तान इस्लाम राष्ट्र बन गया तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित हुआ? इसके साथ ही मजहब के नाम पर पर्सनल ला और संविधान में संशोधन के नाम पर धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़कर के सनातनी हिंदुओं के साथ घोर अन्याय हुआ है। लेकिन संविधान निर्माताओं ने देश के संविधान में समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रावधान जोड़ दिया था। उसी कड़ी में आजादी के बाद पहली बार के देश में विधि आयोग के माध्यम से समान नागरिक संहिता पर सुझाव मांगा गया है.और सोशल मीडिया पर लिंक के माध्यम से वोटिंग जारी है। अखिल भारत हिंदू महासभा केंद्र सरकार के समान नागरिक संहिता कानून का स्वागत और समर्थन करती है डॉ गीता रानी ने कहा कि भारत में यूसीसी लागू होने के बाद भारत के समस्त जनता के साथ न्याय होगा।