थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा मोबाइल लुटेरों एवं उनके अन्य साथियों सहित कुल चार अभियुक्त गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा मोबाइल लुटेरों एवं उनके अन्य साथियों सहित कुल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,। कब्जे से 01 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त) एवं 06 मोबाइल फोन किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 06.07.2023 को वादी अवनीश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी मुलायम नगर जनपद इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर तहरीरी सूचना दी कि जब वह इटावा शहर से भरथना चौराहे की ओर जा रहे थे तो 02 अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गये । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0स0 187/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 07.07.2023 की रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 187/23 से सम्बन्धित पल्सर मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्तों को ऊसरा अड्डा अन्डर पास के निकट कोकपुरा को जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामद मोबाइल फोन एवं मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसको हम लोगों द्वारा औने-पोने दामों पर खरीदा गया था तथा इसका इंजन व चैसिस नं0 हम लोगों द्वारा हटवा दिया गया है जिसको हम मोबाइल लूट की घटना कारित करने में प्रयोग करते है तथा बरामद मोबाइल के बारे में बताया कि इनकों हम लोगों द्वारा विभिन्न जगहों से राह चलते लोगों से छीने गये है । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.07.2023 को भरथना चौराहे के पास से एक मोबाइल लूटा था जिसको हम लोगों द्वारा उसका पासवर्ड बदलने एवं डेटा डीलीट करने हेतु कस्बा बसरेहर में स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर दे रखा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर 02 अन्य अभियुक्तों को भरथना सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 मोबाइल बरामद किये गये जिनके संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग पुष्पेन्द्र एवं शनी द्वारा लूटे गये मोबाइल फोन का पासवर्ड तोडकर एवं उनका डेटा डिलीट करे देते है तथा फिर मोबाइल को औने-पोने दामों में बेचकर धन लाभ कमाते है जिसको आपस में बांट लेते है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2023 धारा 392 भादवि में धारा 420/411/413/414 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर थाना चौबिया जनपद इटावा । 2. शनी पाल उर्फ गोलू पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र निवासी ग्राम अकबरपुर थाना चौबिया जनपद इटावा । 3. प्रवीन सिंह उर्फ पिंटु पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद राजपूत निवासी कस्बा व थाना बसरेहर जनपद इटावा 4. शिवा ऊर्फ शिवेन्द्र कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी खुड़ीसर थाना बसरेहर जनपद इटावा ।पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा , उपनिरीक्षक गनेश गुप्ता, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह , कांस्टेबल राजकुमार कुन्तल , कांस्टेबल अनमोल ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.