एसपी ने सैनिक सम्मेलन में सुनीं आरक्षियों की समस्याएं – सावन मास के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा व रूट के बाबत दी जानकारी – लंबित विवेचनाओं का शीघ्र किया जाये निस्तारण

फतेहपुर। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी राजेश कुमार सिंह ने आरक्षियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। एसपी ने निर्देशित किया कि सावन मास के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती रहेगी। रूट भी निर्धारित रहेगा।
सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने की। जिसमें कई आरक्षियों ने एसपी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एसपी ने समस्या सुनने के बाद आरक्षियों से कहा कि जो भी समस्याएं बताई गई हैं उनका निराकरण शीघ्र किया जायेगा। उच्चाधिकारियों से पत्राचार भी किया जायेगा। तत्पश्चात अपराध समीक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाये। सावन मास में कावड़ियों की सुरक्षा एवं रुट के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सावन माह के दौरान कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी रूटों पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सभी पुलिस कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। महिला संबंधित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा न जाये। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने आदि की कार्यवाही की जाये। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश भी एसपी ने दिये। थानावार टॉप-10 अपराधियों, जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक के अलावा सभी शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.