मृतक बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलायेगा श्रीमाली समाज: राजेंद्र – निगरानी समिति का गठन कर प्रकरण पर रखी जाये निगरानी
फतेहपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा प्रांतीय इकाई के तत्वाधान में आयोजित बैठक में बाइस जून को समाज की बेटी के साथ हुई जघन्य वारदात के बाद हत्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्णय लिया गया कि मृतक बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा। एक निगरानी समिति का गठन होगा जो प्रकरण पर निगरानी रखेगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. राजनारायण ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने शिरकत की। बैठक में बाइस जून को श्रीमाली परिवार की युवती के साथ हुए जघन्य अपराध पर चर्चा के उपरान्त जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर दिवंगत पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता व न्याय दिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर एक निगरानी समिति बनाई जाये जो उस प्रकरण पर निगरानी रखेगी। न्याय न मिलने पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमेटी मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर पीड़िता को न्याय दिलायेगी। बैठक में विभिन्न जनपदों से आये जिलाध्यक्ष व सचिवों ने अपने-अपने विचार रखे। अंत में मृतका की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। सभी लोगों ने एक स्वर से सामाजिक एकता का परिचय दिया। फतेहपुर जिलाध्यक्ष ललित कुमार श्रीमाली ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। बैठक में रामपुर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, हमीरपुर जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद, चित्रकूट जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली, बांदा जिलाध्यक्ष चुन्नूराम के अलावा जिला संयोजक कामता प्रसाद श्रीमाली, संरक्षक विद्या प्रसाद, विनोद कुमार, संदीप, धर्मराज, प्रदुम्न कुमार, अजय, डा. हरिशंकर, गुलाब चंद्र, भोला प्रसाद भी मौजूद रहे। संचालन प्रांतीय सचिव आईपी श्रीमाली ने किया।