रोहित सेठ
मिर्ज़ापुर: दिवंगत सहायक अध्यापक बड़े भाई चंद्रिका प्रसाद जी के पत्नी के मायके ग्राम-खैरा, जनपद- मिर्ज़ापुर में प्रदेश कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारी व शिक्षक बंधुओं का उनके घर पर पदार्पण हुआ । घर पर दिवंगत चन्द्रिका जी के पत्नी व छोटे बच्चों से मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार धैर्य व ढांढस बढ़ाया गया ।
दिवंगत चन्द्रिका जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हम सभी शिक्षकों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । जिला अध्यक्ष श्री श्यामविहारी जी व संरक्षक श्री विनोद कुमार जी व श्री मनोज कुमार जी के द्वारा अनुसूचित जाति/जन जाति शिक्षक संघ द्वारा संगठन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके परिवार को हर संभव मदद के लिए वायदा किया गया । प्रदेश अध्यक्ष श्री सुदर्शन जी व जिले के समस्त शिक्षकों के द्वारा एकत्रित की गयी सहयोग राशि रुo 90,000 (रुपये नब्बे हज़ार मात्र) उनकी पत्नी को उनके बच्चों व घर के अन्य सदस्यों के समक्ष दिया गया ।
इस सराहनीय कार्य में सहयोग करने वाले ग्रुप से जुड़े समस्त शिक्षकों का जिला कार्यकारिणी धन्यवाद करती है । जिला कार्यकारिणी उन शिक्षकों को भी धन्यवाद देती है, जिन्होंने किसी समस्यावश या समयाभाव के कारण चंद्रिका जी के परिवार को आर्थिक सहयोग नहीं किया । आप जैसे कर्मठ और सम्मानित शिक्षकों के सहयोग से ही इतनी बड़ी धनराशि को एकत्रित हुई । जो काबिलेतारीफ है । एक-एक शिक्षकों के सहयोग और योगदान से ही इस संगठन को मजबूती मिल रही है ।
इस पुनीत कार्य के गवाह बनें- श्रद्धेय सुदर्शन राव प्रदेश अध्यक्ष, श्रद्धेय विनोद कुमार संरक्षक, श्रद्धेय मनोज कुमार पंकज संरक्षक, श्रद्धेय श्याम बिहारी जी जिला अध्यक्ष,श्रद्धेय सतीश चंद्र गौतम जिला महामंत्री, महेंद्र प्रसाद जिला कोषाध्यक्ष, अमित कुमार जिला मंत्री श्री छोटू राम ब्लॉक अध्यक्ष चिरईगांव, नरेंद्र कुमार भारती ब्लॉक अध्यक्ष बड़ागांव, सीताराम चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पिंडरा, बृजेश भारतीय उपाध्यक्ष पिंडरा, विनोद कुमार संयुक्त मंत्री पिंडरा, विजय प्रताप आर्य मीडिया प्रभारी पिंडरा, प्रदीप कुमार पिंडरा, राजेश कुमार पिंडरा, राजेश कुमार यादव पिंडरा, आलोक कुमार इंचoप्रo कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाथी सेवापुरी, अरविंद कुमार सेवापुरी, रमेश कुमार सेवापुरी, प्रमोद कुमार सेवापुरी, धर्मराज जी सेवापुरी, अजीत कुमार सेवापुरी, संतलाल आराजी लाइन, मंगला प्रसाद आराजी लाईन, व बड़े भाई रामराज भारती चिरईगांव व जिले के शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे ।