वाराणसी जिला में हर ग्रामसभा में घर-घर नल से जल योजना के संदर्भ में दिया ज्ञापन

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के क्रम में हर जिलाध्यक्ष को पत्रक देने का आदेश दिया गया है। उसी क्रम में जिलाध्यक्ष वाराणसी द्वारा यह पारदर्शित को देखते हुए कहा जा रहा है कि हर घर जल योजना में रख-रखाव की जिम्मेदारी कम से कम दो वर्ष उसी एजेन्सी को दिया जाय, जिस ऐजेन्सी द्वारा इस योजना के तहत निर्माण करवाया जा रहा है। क्योकि ऐजेन्सी द्वारा आधा-अधूरा कार्य करके ग्राम सभा को सौंपना चाहती है, जिससे आने वाले दिन में ग्रामसभा की जनता परेशान रहेगी, और घर-घर जल योजना शासन के मंशा के अनुरूप अधूरा रह जायेगी। जिससे कम से कम दो वर्ष उसी ऐजेन्सी के द्वारा हर पर जल योजना चलाने की कृपा करें क्योकि ग्रामसभा के पास उतना पैसा भी नहींअतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि जब शासन द्वारा राशन, बिजली फ्री दिया जा रहा है, तो पानी पीने का टैक्स कैसे ग्रामसभा में वसूला जाय? इसका ग्रामसभा में काफी विरोध किया जा रहा है, कि सब फ्री है। यह ग्रामसभा की जनता द्वारा बोला जा रहा है। श्रीमान जी इस सन्दर्भ को संज्ञान में लेते हुए हर घर जल योजना का रख-रखाव उसी ऐजेन्सी द्वारा करवाया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.