वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स का आयोजन। वाराणसी के विभिन्न संस्थाओं के 8000 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत
रोहित सेठ
वाराणसी: दिनांक 11 जुलाई को सनबीम वरुणा में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स 2023 का शुभारम्भ दिनांक 13 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस ओलम्पिक खेल में वाराणसी जिले के 30 विभिन्न संस्थानों के 8000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। डॉ. सिद्धार्थ राय ने बताया कि 20 को जिला ओलम्पिक खेलों का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। सनवीन शिक्षा समूह में 7 खेल, सेठ एम. आर जयपुरिया में 2 खेल एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, कैन्टोन्मेंट में 2 खेल का आयोजन एवं 18 खेल विभिन्न स्थानों में किया जाएगा।
प्रतियोगिता आयोजक समिति के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि काफी दिनों बाद इस तरह बड़े स्तर पर खेलों के कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। सनबीम समूह सदैव विभिन्न खेलों चाहे वे ओलम्पिक हो या नान ओलम्पिक गेम इनको बढ़ावा देने हेतु तत्पर रहता है। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दो खेलों योगा और मलखम्भ को शामिल किया गया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला ओलंपिक संघ के अबेतानिक सचिव शम्स तबरेज चंपू वह जिला ओलंपिक संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे