जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की उठाई मांग – अधिक बच्चे पैदा करने पर सरकारी सुविधाओं से वंचित करने व दस वर्ष की हो सज़ा
फतेहपुर। दो से अधिक संतान उत्पन्न करने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करके व कानून का उल्लंघन करने वालों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने जैसी मांगों को लेकर जनसंख्या समाधान फॉउंडेशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने व लागू किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को जनसंख्या समाधान फॉउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजू सिंह चैहान के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापान उप जिलाधिकारी को सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने व कड़ाई से लागू किये जाने की मांग किया। दो से अधिक संतान पैदा करने वाले दम्पत्तियों से सरकारी सुविधायें वापस लेने व कानून का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सज़ा का प्रावधान किए जाने की मांग किया। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मंत्रिमंडल समूह में आवश्यक चर्चा कराकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू करने, कानून बनने के बाद एक वर्ष पश्चात दूसरी जीवित संतान से अधिक संतान उत्पत्ति करने वाले दम्पत्तियों पर लागू करने, दूसरी संतान से अधिक बच्चे पैदा करने वाले परिजनों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने व बार-बार कानून तोड़ने वालों की अनिवार्य रूप से नसबंदी करके 10 वर्ष की सज़ा का प्रावधान करने की मांग किया। उन्होंने प्रथम संतान के रूप में जुड़वा बच्चे होने की दशा में परिवार को पूर्ण मानने व कानून के दायरे में लाये जाने की भी मांग किया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण बिल को यूसीसी में शामिल करने की मांग किया। इस मौके पर राजीव तिवारी, अखिलेश पाल, राम बाबू विश्वकर्मा, ओम कुशवाहा, नितेश सिंह चैहान आदि रहे।