समिति ने दिव्यांग बच्चों को बांटी लेखन सामग्री

फतेहपुर। भावना दिव्यांग स्कूल में नए सत्र के प्रारंभ में सहृदयता की भावना रखते हुए भोजन जन सेवा समिति ने अतिनिर्धन श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को उनके पठन-पाठन का ध्यान रखते हुए रजिस्टर, पेंसिल, स्केल, रबड़, चिप्स, बिस्किट आदि का वितरण किया। गर्मी के बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए सभी दिव्यांग बच्चों को पानी की बोतल भी वितरित किया। निस्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों के प्रति समर्पित अध्यापकों को पेन वितरित किया। बच्चों को पढ़ने लिखने में कोई समस्या न हो इसलिए विद्यालय हेतु ढेरों चार्ट दिए गए। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बच्चों से कहा कि अगर वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो भविष्य में उनकी यथासंभव मदद की जायेगी। समिति के पदाधिकारी दिव्यांग स्कूल के प्रति पूरी तरीके से समर्पित हैं और यथासंभव हर मदद करने को तैयार हैं। दिव्यांग स्कूल परिवार भोजन जन सेवा समिति की उन्नति की कामना करता है। भावना दिव्यांग स्कूल के अध्यापकों के साथ दिव्यांग संस्थान के निर्देशिका ने सहृदय से भोजन जन सेवा समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सहयोगी भावना दिव्यांग विद्यालय की निर्देशिका भावना श्रीवास्तव, भोजन जन सेवा समिति के नरेश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, मनीष केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.