हार्ट अटैक, वाल्व सर्जरी, बाईपास को शत प्रतिशत परिणाम के साथ ठीक करने की श्रृंखला में इन्फिनिटी कॆयर हॉस्पिटल बना उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी।  आपको जानकार प्रसन्नता होगी कि इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक कार्यशैली नर्सिंग सेवा और उच्चकोटि के सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आकस्मिक चिकित्सा एवं हृदय रोग के सन्दर्भ में अत्याधुनिक तकनीक अपनाते हुए पूर्वाचल ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है। डॉ अभिषेक विक्रम सिंह (एम.डी. मेडिसिन व डी.एम. कार्डियोलॉजी) के नेतृत्व में अपनी टीम जिसमे प्रमुख रूप से डॉ अमरनाथ शो (MBBS,. MS,MCh, कार्डियोथोरासिस एवं बैस्कुलर सर्जरी) डॉ पीयूष रॉय (MBBS, DNB, DINB, इंटरबेंसन गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) डॉ सचिन (MBBS, MD, PDCC क्रिटिकल केयर) हो प्रीतेश (MBBS, MD, PDCC, इन्टेसिविस्ट) हार्ट अटैक के मरीजों एवं हृदय रोग से सम्बंधित क्रिटिकल मरीजो (हार्ट अटैक, वाल्व सर्जरी, बाईपास को शत प्रतिशत परिणाम के साथ ठीक करने की श्रृंखला में जहाँ एक और कदम बढ़ाते हुए बिना सर्जरी के हृदय के वाल्व को बदलकर लोगों के बीच में टावी विधि (TAVI) को सफलता के साथ इंट्रोड्यूस किया है, यही हमने लगातार ओपन सर्जरी सर्जरी) के क्षेत्र में शत प्रतिशत सफलता के साथ न केवल कई रोगियों की जान बचाई है बल्कि उन्हें पूर्णरूप से स्वास्थ्य भी किया है।

आपको ज्ञात होगा कि बाईपास सर्जरी के नाम पर गरीब मरीज भारी भरकम खर्च के कारण इलाज कराने से डरते थे। यही हमने आयुष्मान भारत योजना के अन्तरर्गत निःशुल्क बाईपास सर्जरी का सफल इलाज किया है। आपको जानकार ये भी प्रसन्नता होगी कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का ऑपरेशन, गॅस्ट्रोइंट्रोलोजी, हड्डीरोग, न्यूरो और तमाम क्रिटिकल केयर के मरीजो का इलाज किया जाता है। उक्त इलाज हेतु पूर्णकालिक
सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम अस्पताल में मौजूद रहती है हमने पूर्वाचल में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नयी तरह की सेवा का प्रयोग किया है ताकि लोग अनुशरण कर सके और मरीजो को लाभ पहुँच सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.