फतेहपुर। न्यूज वाणी मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के सम्भावित जनपद दौरे का भले ही अभी तक कोई अधिकृत प्रोटोकॉल जारी न हुआ हो लेकिन प्रशासान सीएम के तेलियानी ब्लाक के हसनापुर सानी गाँव के संभावित दौरे को पक्का मानकर व्यवस्थाओं को दुरुत करने में जुटा हुआ है। बताते चले की जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के लिए तेलियानी ब्लाक के हसनापुर सानी, कोराई एवं चितौरा गाँव का प्रस्ताव भेजा गया था। निरीक्षण के दौरान सीएम गाँव को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही ग्रामीणों संग पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद स्थापित कर सकते हैं। हलाकि अभी तक सीएम के दौरे की कोई अधिकृत जानकारी नही आयी लेकिन इसे 15 सितम्बर को पक्का माना जा रहा है सीएम के दौरे में गाँव की व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई खामी न निकले जिसके लिये जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसरो की बैठकों और तूफानी दौरा जारी है। छोटी से छोटी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर सरकारी अमला उन्हें दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।गाँव के मुख्यमार्ग से लेकर गलियों तक को चकाचक करने के लिये पीडब्ल्यूडी एवं सफाई विभाग की टीम कार्यो में लगी रही। मुख्यमंत्री के लिये हेलीपैड की जगह चिन्हित कर आसपास की घास की साफ सफाई कराने के लिये प्रधान को निर्देशित किया गया।जिसके बाद चिन्हित जगह की बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्थाओं को शुरू किया जा सकेगा। वहीँ गाँव में बनने वाले प्रधानमन्त्री आवासों एवं शौचालयो के निर्माण कार्यो को पूरा करने का काम तेजी से किया जाता रहा। जानकारों द्वारा मुख्यमन्त्री के सम्भावित दौरे को तय एवं जल्द ही प्रोटोकॉल जारी होने की संभावना जाहिर की गई। ग्राम हसनापुर सानी के अलावा कोराई व चितौरा ग्राम में भी सीएम का औचक निरीक्षण होने की सम्भावना की देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में यहाँ का निरीक्षण कर तालाबो पर से अवैध कब्जों को हटाए जाने के साथ ही सड़कों को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त के निर्देश राजस्व विभाग की दिए गए थे। साथ ही विद्यालय प्रांगण में जमी हुई गन्दगी एवं घासो को साफ कराए जाने के लिये ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जिसका कार्य तेजी से होता रहा। मुख्यमन्त्री के निरीक्षण में किसी तरह की कोई खामी न रह सके जिसके लिए डीएम आंजनेय कुमार सिंह द्वारा स्वयं छोटी से छोटी चीजो पर बारीकी नजर रखी जा रही है।साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये अधीनस्थो को लगाया गया है जिनके नेतृत्व में सरकारी अमला दिन रात लग कर खामियों को दुरुस्त करने के साथ दौरे के अन्य तैयारियों को अमली जामा पहनाने में लगा रहा।