आक्रोशित किसानों ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव – उच्चाधिकारियों से जेई व लाइनमैन की गिनाई खामियां

खागा/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के नेतृत्व में ऐरायां विकास खंड के सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए क्षेत्र की जर्जर विद्युत तार व पोल, डिस, इंसुरेंटर की मांग पर अड़े रहें।
सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र का हजारों किसानों ने घेराव कर विद्युत सप्लाई बंद करवा दिया। पावर हॉउस का घेराव करते हुए उच्चाधिकारियों की मांग पर अड़े रहे। किसानों ने दिन भर अनशन कर नारेबाजी की। तहसील स्तर के अधिकारी धरने कर माहौल लगातार लेते रहें और पहुंचने कर आश्वासन देते रहें। दोपहर बाद खागा एक्सईएन अनिल कुमार, एसडीओ, दीपक सिंह, नायाब तहसीलदार ऐरायां सिद्धांत कुमार, जेई घोष गुलाब चंद्र ने पहुंचकर किसानों की समस्याओ को सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। हलांकि गुस्साए किसानों ने तरह-तरह की समस्याएं अधिकारियो को अवगत कराकर अपनी भड़ास निकाली। कहीं लाइनमैन की खामियां गिनाईं तो कहीं जेई की कमियां बताते रहे। इसलिए मौके पर कोड़ारवर, अफोई, कसरेहटा, मंडवा, सोनावरदेई, रामपुर दावतपुर, गौती सहित आधा सैकड़ा गाँवो के किसान मौजूद रहें। पूरे मामले में एक्सईएन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों की मांग वाजिब रहीं हैं। जर्जर तारों को तत्काल पर प्रभाव से बदलने के लिए संबंधित एजेंसी/ठेकदार को बोल दिया गया। साथ ही कहा कि यदि किसानों का प्रदर्शन नहीं खत्म होता तो मौजूद सभी अधिकारीगण भी इनके साथ बैठे रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.