नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी रविवार को नीति आयोग की बैठक नोडल अधिकारी अर्पणा यू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सा, पोषण, शिक्षा, पशु चिकित्सा एवं कृषि विभाग की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं के किये गये टीकाकरण की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वजन, लम्बाई का कार्य शत प्रतिशत किया जायें व मीनू के आधार पर पौष्टिक आहार दिया जाये। उन्होने कहा कि ऑगनबाड़ी एवं प्रधान का खाता खुला है निर्धारित धनराशि प्रति बच्चें प्रतिदिन की दर से ब्यौरा उपलब्ध करायें। बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, छात्र की सूची उपलब्ध करायें और जिन मदों में धनराशि नही मिली है उसको भी अवगत करायें एवं कहा कि होनहार अध्यापको को मास्टर ट्रेनिंग दिलाई जायें ताकि वह अध्यापको को भी दिलाई जा सके। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की जिस क्षेत्र में आवश्यकता हो उसका प्लान बनाकर उपलब्ध कराया जायें। उन्होने इंटर कालेजों की समीक्षा में पाया गया कि प्रत्येक विद्यालय में शौचालय पीने का शुद्व पानी सभी व्यवस्थाएं सुसज्जित है 24 नये विद्यालयों में बाउन्ड्री नही है। जब तक बजट नही आये तब तक कटीले तार चारों तरफ ग्राम पंचायत के फंड सें लगवा दिये जाये । जहॉ पर विद्युत कनेक्शन नही है के लिये धनराशि की मांग की विभाग से करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। विद्यालयों में अध्यापको की कमी है जिसकी सूची उपलब्ध करायें। 6 शासकीय व आठ प्राईवेट आईटीआई कालेज है की सूची उपलब्ध करायी जायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पिछले वर्ष के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में 20 प्रतिशत अधिक वृद्वि पायी गयी है। गाईड लाइन के अनुसार कम्पनियां बीमा कर रही है। उद्यान विभाग में नीबू, आम, केला, आंवला, अमरूद आदि की बागवानी बढ़ाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चॉदनी सिंह, सीएमओ, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप कृषि निदेशक, प्रभारी डीपीओ, पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता आरईएस सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.