उत्कर्ष बैंक ने शुरू की अपनी (आईपीओ) की सेवाएं

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी। देश के पूर्वी क्षेत्र विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा आदि राज्यों के वंचित एवं आमजन के समग्र विकास को ध्यान में रखकर स्थापित वाराणसी का उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपनी स्थापना के बाद से ही अपने विकास के क्रम को जारी रखते हुए बुधवार 12 जुलाई को पूर्व प्रस्तावित अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निवेशकों के लिए खोल दिया है। इसमें कुल मिलाकर 5000 मिलीयन निर्गम तक की संख्या में इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा। निर्गम की समापन तिथि शुक्रवार 14 जुलाई होगी। यह जानकारी बुधवार को हरहुआ वाराणसी स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बैंक के सर्वश्री गोविंद सिंह एमडी एवं सीईओ, सरजू सिमरिया सीएफओ. त्रिलोक नाथ शुक्ला हेड माइक्रोबैंकिंग, एवं दीपक कुमार आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि निर्गम के खुलते ही निवेश के लिए जनता में उत्साह उम्मीद से ज्यादा दिखाई दिया। बैंक ने वित्त वर्ष 2019 और वर्ष 2023 के बीच छोटे वित्त बैंको (एस एफ बी) के बीच तीसरी सबसे तेज शक्ल ऋण पोर्टफोलियो विकास दर्ज किया है। निर्गुण के लिए बैंक ने मूल्य ₹1 23 से 25 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है जिसमें प्रति इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है। बोली न्यूनतम ₹600 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 600 इक्विटी शेयरों के गुणांक में लगाई जा सकती है। श्री गोविंद सिंह ने बताया कि बैंक का आईपीओ खुलने के पहले दिन दोगुना से ज्यादा भर चुका है अब तक का सबसे ज्यादा रिटेल का हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है जबकि निवेश के लिए आज और कल 2 दिन शेष हैं इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 23 से ₹25 तय किया गया है रिटेल निवेशकों कम से कम 6000 शेयर एक लाख अप्लाई करना होगा इसके लिए कम से कम रुपए 15000 लगाने होंगे हालांकि रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लाट के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके लिए उन्हें रुपए 195000 पेमेंट करना होगा इस आईपीओ का एलाइनमेंट 19 जुलाई को होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.