सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक खेल 2023 का हुआ शुभारम्भ।

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।   सनबीम वरुणा (स्कूल एण्ड हॉस्टल) के विशाल प्रांगण में बास्केटबाल कोर्ट में दिनांक 13.07.2023 को वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स को शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविन्द्र जायसवाल, कैबिनेट मिनिस्टर, उ0प्र0, डॉ0 अवधेश सिंह, एम.एल.ए., पिण्डरा, वाराणसी, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं माननीय निदेशक श्री हर्ष मधोक ने किया। मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र जायसवाल ने अपने सम्बोधन में 20 विद्यालयों से आये लगभग 250 खिलाड़ियों को उनके अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

उद्घाटन समारोह में सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती भारती मधोक एवं श्रीमती प्रियंका राय ने वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स द्वारा आयोजित बॉस्केटबाल के प्रथम राउण्ड मैच में सनबीम स्कूल वरुणा एवं लालपुर स्टेडियम क्लब (ब्वायज़) के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल की शुरूआत करायी। प्रथम राउण्ड के मैच को सनबीम स्कूल वरुणा के खिलाड़ियो ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल किया।

प्रतियाेिगता के अन्य मैचों में सनबीम स्कूल वरुणा एवं राजश्री क्लब (गर्ल्स), सनबीम सनसिटी एवं यू0पी0 पब्लिक इण्टर कालेज (ब्वायज़), सिगरा स्टेडियम एवं मुकुलारण्यम (ब्वायज़) के बीच खेला गया।

सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या, डॉ0 अनुपमा मिश्रा ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने आर्शीवचनों द्वारा उनका स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.