रोहित सेठ
वाराणसी :- नदेसर स्थित दी कक्कड़ एंड कंपनी द्वारा जेमोपायी स्कूटर का उद्घाटन सम्पन्न हुआ |जेमोपायी के नेशनल हेड मनीष कुमार पटेल ने कंपनी की भविष्य की योजना को बृहद से बताया की कंपनी की स्थापना सन 2017 में की गयी थी जिनका उद्देस्य शहरी यातायात को स्थायी व्यवस्था देना और प्रदूषण से मुक्ति देना है उन्होंने कहा की भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पर दी जा रही प्राथमिकता के आधार पर हमारी टीम सतत प्रयासरत है हम भारत वासियों को एक उच्चतम क्वालिटी की सेवा और उच्च श्रेणी का दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करे जो सुरक्षित व टिकाऊ के साथ आधुनिक तकनीक पर खरी उतरे |
हमारे विशेषज्ञों की टीम पूरी तरह से डिज़ाइन कर यह सुनिश्चित करती है की यह प्रदर्शन, सुरक्षा और स्थिरता के उच्चतम मानकों को पूरा करे हम स्कूटर बनाने के लिए नवीनतक तकनिकी, प्रगति और सामग्री का उपयोग करते है जो सवारी करने में खुशी प्रदान करती है हमारा मानना है की स्थायी परिवहन हर किसी के लिए सुलभ होना चाहिए | कंपनी के अधिष्ठाता राजीव कुमार ने उपस्थित ग्राहकों को स्कूटर की विशेषताओ को बताया और कंपनी द्वारा बनायीं गयी तीन अलग -अलग वैरिएंट के मूल्यों को बताया जो 70850/- से शुरू होकर 117000/- तक एक्स शो रूम प्राइस पर भिन्न भिन्न रंगो में उपलब्ध है जिसकी बुकिंग आरम्भ कर दी गयी है |
उपयुक्त अवसर पर शिशिर कुमार, पुरुषोत्तम दास, जगदीस कुमार, दिलीप कुमार, शीतांशु जौहरी, अजीत बजाज, प्रो आर एन यादव, नीरज अग्रवाल, सुनील पारीख, संजीव अग्रवाल, और अन्य भी उपस्थित रहे ||