सीपीएस में धूमधाम से मनाया गया 25 वां स्थापना दिवस – बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

फतेहपुर। शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के 25 वें स्थापना दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के दिनों दिन उन्नति, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता का परचम लहराने में अग्रणी, बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की पहल करने वाला प्रथम माध्यमिक विद्यालय, एडुकॉम द्वारा स्मार्ट बोर्ड पर शिक्षा देने वाला प्रथम विद्यालय, बालिकाओं के लिए सीपीएस महिला महाविद्यालय ओंकार स्पोट्र्स एकडमी, ओंकार संगीत एकडमी जैसे अनेक इतिहास रचे।
विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले विद्यालय की निर्देशिका इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, किरन सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथियों संगीता द्विवेदी, अंजू त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों ने पौधरोपण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधों के प्रदर्शनकारी कार्यक्रम का आयोजन किया। योग नृत्य के माध्यम से छात्रों ने स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को प्रस्तुत किया। महिला सशक्तिकरण नृत्य भी आयोजित हुआ। निर्णायक मंडल प्रियंका बाजपेई, ललिता, किरण शर्मा द्वारा लोकगीतों में प्रथम सूर्या हाउस व अंबर हाउस द्वितीय और नृत्य में प्रथम ज्वाला हाउस व धरा हाउस द्वितीय रहा। विजेता ग्रुप को ट्राफी देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने अतिथियों की उपस्थिति पर अभिनन्दन किया। रेखा श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव प्रबन्ध तंत्र, प्रधानाचार्या व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने केक काटा। साथ ही आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया। संगीत शिक्षक आशीष कुमार, प्रशान्त और नृत्य शिक्षिका मिस ओइंडीला पौडामानिक के साथ-साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों में दीपांशु, अंश, अवनी, सिद्धि, स्मिता, इकरा, पीहू, अनुष्का, आराध्या श्रेया सिंह आदि ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी। बच्चों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। हुआ। इस मौके पर प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ. पद्मालया दास चैधरी, बिंदकी के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, प्रधानाचार्या ललिता, व्यवस्थापक लालजी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, एचएम, रीना शुक्ला, तबस्सुम सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.