फतेहपुर। शासन के निर्देशन में इक्कीस जुलाई तक चलने वाले विशेष सफाई अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। शहर के सभी प्रमुख चैराहों के साथ-साथ कई वार्डों में अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने वार्डों व चैराहों की गंदगी को साफ कर कूड़ा करकट हटाने का काम किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने अभियान के दौरान निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने प्रमुख चैराहों के साथ-साथ शहर के कई वार्डों में विशेष अभियान की शुरूआत की। सफाई नायकांे की देखरेख में शुरू हुआ अभियान देर शाम तक चलता रहा। सफाई कर्मियों ने वार्डों में लगे कूड़े के ढेर के साथ ही नाला व नालियों की सफाई करके सिल्ट आदि को निकालकर फिकवाने का काम किया। साथ ही वार्ड वासियों को बारिश के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति सचेत किया। अभियान की स्थिति परखने के उद्देश्य से चेयरमैन राजकुमार मौर्य व ईओ समीर कुमार कश्यप भी सड़क पर निकले और व्यवस्थाओं को परखते हुए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशन में चलने वाले इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पालिका का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।