वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार – फतेहपुर समेत बांदा व प्रयागराज से चोरी करते थे वाहन
फतेहपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
दोपहर करीब बारह बजे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सदर कोतवाली पुलिस सुबह ज्वालागंज चैराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मूवी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पीरनपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें घेराबंदी करते हुए पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में शेखू अंसारी निवासी महाजरी, आमिर उर्फ समीर निवासी बसंत टॉकीज के पास अरबपुर व बव्वा अली उर्फ इसरार निवासी जोशियाना थाना सदर कोतवाली हैं। सख्ती से पूछताछ के दौरान शातिरों की निशानदेही पर शहर के लखनऊ बाईपास स्थित पुरानी मंडी समिति के पास झाड़ियों से पुलिस ने चोरी की विभिन्न कंपनियों की आठ बाइकें बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। चोर गिरोह का सरगना शेखू अंसारी है। इसके खिलाफ थाना स्थानीय पर नारकोटिक्स ड्रग्स सहित अन्य संगीन अपराधों के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि हत्थे चढ़े अभियुक्त जिले के साथ पड़ोसी जनपद बांदा और प्रयागराज से भी वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल के लिए रवाना किया गया।