रोहित सेठ
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ओर से १३ और १४ जुलाई को ‘टैक्स क्लीनिक’ कार्यक्रम २ बी, प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेयपुर, वाराणसी में सुबह ११ से ६ बजे तक दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजन किया गया l
जिसके समापन सत्र में दिनाक १४.०७.२०२३ दिन शुक्रवार को टैक्स एक्सपर्ट सीए. प्यारे कृष्णा अग्रवाल, सीए. अलोक जैन, ने सदस्यों को आयकर रिटर्न दाखिल करने से संबंधित करदाताओं के प्रश्नों का समाधान किया । विब्भिन प्रकार की जानकारियाँ दी और सदस्यों के सवालो का जवाब दिया कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर भी अपनी जिज्ञासाओं को लेकर पहुंचे सामान्य करदाताओं को छोटी मोटी त्रुटियों का कैसे सुधार किया जाए इसके बारे में भी सवालों का जवाब दिया गया और ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए उपस्थित टैक्स एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि रिटर्न फाइल करने के पहले पोर्टल पर 26 एएस एआईएस में उपलब्ध जानकारियों का मिलान रिटर्न में दी गई सूचनाओं से कर लेना चाहिए जिससे आगे नोटिस आने की संभावना नहीं रहती
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल. सीए मानस अग्रवाल, आदि लोगों की सहभागिता रही