खड़जा पर जलभराव व कीचड़ लोगों का पैदल चलना हुआ दूभर।
ऊँचाहार रायबरेली। ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे चाँदन मजरे सवैया राजे में सड़क के ऊपर बहुत कीचड़ जमा हुआ है आने जाने में लोगों को बहुत समस्या होती है सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं है
*बता दें कि जिनके दरवाजे से होकर सड़क गुजरी है उन्होने रास्ता से सटाकर दीवाल खड़ी कर ली है दीवाल खड़ी करने की वजह से रास्ता और संकरा हो गया है उसके बाद अपने दरवाजे के सामने खड़जा मार्ग पर ऊपर मिट्टी डाल दी है जिससे घरों का पानी आने व खड़जा मार्ग पर मिट्टी डालने की वजह से वहाँ पर हर समय कीचड़ से सड़क सनी रहती है*
सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है जब नाली ही नहीं बनी है तो पानी कहाँ जायेगा कई घरों में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाला पानी भी जो होता है व कई घरों के नाबदान का पानी , हैण्डपम्प का पानी हर समय बारह महीनें सड़क पर ही आता है हमेशा सड़क पर जलभराव होने से हमेशा कीचड़ से सड़क सनी रहती है मच्चछर पैदा होते हैं जिनसे गम्भीर बीमारी हो जाती है
अभी तो बरसात है बरसात न होने पर आम दिनों में भी यहां पर जलभराव रहता है आने जाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है आए दिन दुर्घटना होती रहती है, कोई न कोई कीचड़ में फिसलकर गिरता रहता है
बदलू अग्रहरि के दरवाजे से कृष्णकुमार अग्रहरि के दरवाजे तक हमेशा जलभराव रहता है लोग उस रास्ते से आने जाने से भी डरते है लेकिन इसको ठीक कराने वाला कोई नहीं है।