आध्यात्मिक सामाजिक संस्था “अक्” के अभियान के तहत “स्त्री सूचक अपशब्दों का प्रयोग हो बंद!” को हटाने की चलाई मुहिम 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।    आध्यात्मिक सामाजिक संस्था “अक्” के अभियान “भारत अगेंस्ट अब्यूज” के तहत आज देश के प्रसिद्ध बैंक एस•बी•आई• की वाराणसी शाखा ने शपथ ली l

देश मे व्याप्त “स्त्री सूचक अपशब्दों” को हटाने की इस मुहिम को दूर तक प्रसारित करते हुए नारी सम्मान के लिए कटिबद्ध हैं। काशी के आध्यात्मिक संत स्वामी ओमा दी अक् की प्रेरणा से प्रारंभ हुए इस एक दशक से चल रहे अभियान का आज देश व्यापी असर पड़ा है। पिछले कुछ समय में देश के प्रधानमंत्री समेत सरकार के कई विभागों ने इस विषय को गंभीरता से उठाया है परंतु आज भी लोकाचार में इस विकृति को लगातार प्रोत्साहन मिलता जा रहा है जो अत्यंत अशोभनीय है किसी भी सभ्य समाज में। उक्त बातें अभियान के संचालक साकिब भारत ने इसकी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा l

इस अवसर पर एसबीआई के सीनियर डीएसएम आशुतोष गुप्ता ने कहा की बैंक की वाराणसी शाखा समेत अन्य शाखाओं को जोड़ कर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही साथ सहजयोग संस्था की ओर से श्रीमती वर्षा प्रधान जो भारत अगेंस्ट अभियान से भी जुड़ी हैं उन्होंने भी इस कार्य में अपनी सहभागिता दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.