जनता दरबार मे फरियादियों की उमड़ी भीड़

फ़तेहपुर। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी के जनता दरबार में हर माह की पंद्रह तारीख की तरह इस बार भी शनिवार को फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगो की समस्याओ को सुनकर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी द्वारा सम्बंधित अफसरों से मोबाइल पर वार्ता करके उनके समाधान का निर्देश दिया गया। जनता दरबार के दौरान मतिनपुर की रुबीना व जमरावा की ननकी देवी की पेंशन न हो पाने पर एडीओ समाज कल्याण भिटौरा से तत्काल डोंगल लगाने का निर्देश दिया। इसी क्रम मे मतिनपुर की दयारानी की विकलांग पेंशन एवं सीमा देवी का राशन कार्ड न बनने पर पूर्ति निरीक्षक से मोबाइल पर वार्ता कर राशन कार्ड बनाये जाने को कहा गया। ग्रामसभा फिरोजपुर के ग्राम फतेहाबाद के राम के पुत्र के मनोज कुमार के मृत्यु 15 दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो जाने के बाद पारिवारिक लाभ योजना एवं उनके बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बालिग होने तक प्रतिमाह 2500 रुपये दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया। जिला पंचायत अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया की जनता दरबार मे लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर अपने कार्यालम रजिस्टर में पंजीकृत किया गया। उनके कार्यालय द्वारा मिलने वाली सभी प्रार्थना पत्रों पर जब तक निस्तारण नही होता तब तक उनकी निगरानी की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.