विद्यालय के सामने जलभराव से आवागमन बाधित स्कूली बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा

खागा/फतेहपुर। विकास के तमाम दावों के बीच आज भी ग्रामीण इलाकों में बारिश के दिनों में रास्ते चलने लायक नहीं रहते हैं। ऐसे तमाम मुख्य मार्ग हैं जिनमें पानी और कीचड़ हो जाने से आवागमन मुसीबत बन जाता है। ऐसे ही हथगाम विकास खंड के कासिमपुर कटरा गांव में परिषदीय विद्यालय के सामने जलभराव एवं कीचड़ होने से आवागमन तो बाधित है ही, साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर शासन-प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो पाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद जफर राईन, विकास जायसवाल, अमन मौर्य, नैतिक कुमार, अनुराग गुप्ता, नीरज गुप्ता, राहुल मौर्य, सनी कुमार, हरिश्चंद्र पाल, जगदीश मौर्य, विशाल कुमार, अतुल कुमार, सचिन कुमार, आकाश कुमार आदि ने बताया कि कासिमपुर कटरा में प्राथमिक विद्यालय के सामने जलभराव होने के कारण आवागमन बाधित है। स्कूल आने जाने में बच्चों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे उसमें गिर भी गए हैं जिससे उनकी ड्रेस भी खराब हो गई और विद्यालय छोड़कर घर जाना पड़ा है। कई बार इसकी शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी से बनी हुई है। गांव के नागरिकों ने मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के सामने की सड़क का निर्माण किया जाए और बाधित आवागमन बहाल किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.