लखनऊ में हुआ आईपीएस सुरेंद्र का अंतिम संस्कार, डीजीपी सहित मौजूद रहे मंत्री।
लखनऊ। कानपुर में एसपी सिटी पूर्वी के पद पर रहे आईपीएस स्वर्गीय सुरेंद्र दास का लखनऊ के भैंसाकुंड में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के अलावा मंत्री उपेंद्र दास व कई नेतागण मौजूद रहे। मुखाग्नि सुरेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र दास ने दी।
आपको बता दें कि सुरेंद्र ने छह दिनों पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां कल (रविवार) को उनका निधन हो गया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है लेकिन सुरेंद्र के ससुर ने इन बातों से इनकार किया है। अंतिम संस्कार के समय सुरेंद्र की पत्नी डॉ. रवीना मौजूद रहीं और अंत्येष्टि के तुरंत बाद कानपुर लौट गईं।
इसके पहले रविवार रात स्वर्गीय सुरेंद्र दास का शव लखनऊ लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए पीजीआई के एकता नगर स्थित उनके आवास पर रखा गया। शव पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
नरेंद्र दास ने सुरेंद्र की मौत के लिए उनकी पत्नी डॉ. रवीना को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, मेरे भाई की मौत के लिए उसकी पत्नी डॉ. रवीना जिम्मेदार है। रवीना, सुरेंद्र को परिवार से अलग करना चाहती थी। सुरेंद्र बहुत भावुक, संवेदनशील और परिवार को साथ लेकर चलने वाला था। बहू ने सुरेंद्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसे जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा। वह पत्नी के व्यवहार से पूरी तरह टूट गया था तभी बिना कुछ सोचे समझे अपनी जान दे दी।
नरेंद्र ने कहा कि सोमवार को सुरेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को तहरीर देंगे। साथ ही सुसाइड नोट की भी जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट की राइटिंग सुरेंद्र की लग रही है, लेकिन राइटिंग एक्सपर्ट से भी पत्र लिखवाया जा सकता है। इसलिए सुसाइड नोट की जांच कराना जरूरी है।