टप्पेबाजी कर चोरी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा टप्पेबाजी कर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से एक मोबाइल,आधार कार्ड, 4000/- रूपये नकदी सहित अन्य प्रपत्र किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 11.07.2023 को वादी अनमोल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी पक्का बाग इकदिल जनपद इटावा ने थाना इकदिल शोरूम के पास खड़ी कार से अपने बैग के चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना दी जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 168/23 धारा 379 भादवि में पंजीकृत किया गया ।
इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 16.07.2023 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग की जा रही थी तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 168/23 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गुरूनानक कोल्ड स्टोर तिराहे से समय 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से कीपैड मोबाइल सैमसंग, आधार कार्ड, 4000/- रूपये नकद, टेक्स इनवाइस पेपर, फाइनेन्स बिल तथा 01 काला बैग बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 14.07.2023 को उसने व उसके साथियों ने मिलकर शोरूम के पास खड़ी कार से यह सामान चोरी किया था । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/23 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।पंजीकृत अभियोग में 01. मु0अ0सं0 168/23 धारा 379/411 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम समीर पुत्र शेखर निवासी श्रीलीगुडी पश्चिम बंगाल हाल पता शान्ति कालोनी थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष । पुलिस टीम में निरीक्षक कृष्णा लाल पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल, उ0नि0 सौरभ सिंह, का0 राजकुमार ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.